अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए लोरी गाई

महानायक अमिताभ बच्चन ने आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में एक लोरी की कुछ पंक्तियां गाई;

Update: 2018-11-05 17:35 GMT

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में एक लोरी की कुछ पंक्तियां गाई हैं। बिग बी कहते हैं कि वह इसे गाने को लेकर बहुत उत्साहित थे।

अमिताभ ने बताया कि यह गाना फिल्म में उनके किरदार खुदाबख्श और जाफिरा के बीच के संबंध को दर्शाता है। जाफिरा का किरदार सना शेख ने निभाया है। 

अमिताभ ने कहा, "यह गाना जाफिरा और खुदाबख्श के उस जुड़ाव को बताता है, जो दोनों आपस में शेयर करते हैं। मैं यह लोरी गाने को लेकर बहुत उत्साहित था क्योंकि आपको हर रोज इस तरह के मौके नहीं मिलते।"

इस लोरी को अजय-अतुल की जोड़ी ने कंपोज किया है जबकि इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।

यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में कैटरीना कैफ और आमिर खान भी हैं। यह हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
 

Tags:    

Similar News