अमित शाह की पहली वर्चुअल रैली शुरू
दिल्ली में ऑनलाइन मंच से देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार को संबोधित कर रहे हैं ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-07 16:56 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में ऑनलाइन मंच से देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार को संबोधित कर रहे हैं । गृहमंत्री शाह की यह पहली वर्चुअल रैली है।
अमित शाह ने कहा, RJD ने थाली बजाकर देर सबेर मोदी जी की बात मानी।
वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता से जुडेंगे।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत विजयी होगा।
उन्होंने कहा, पूर्वी भारत को विकास से वंचित रखा गया था।
जनता ने मोदी की झोली को वोटों से भरा।
पीएम मोदी जो बोलते हैं वो करते है।
अब लालटेन का जमाना गया, LED का जमाना आया।
मोदी सरकार ने देश की सीमाओं को सुरक्षित किया।
तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई।
कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम किया।
‘जनता कर्फ्यू’ को इतिहास में लिखा जाएगा।