मिशन छत्तीसगढ़ पर अमित शाह, चुनाव संकल्प पत्र और तैयारियों पर करेंगे हाई लेवल बैठक

छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को हराने के मिशन में जुटी भाजपा आलाकमान कितनी गंभीर है;

Update: 2023-07-22 09:45 GMT

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को हराने के मिशन में जुटी भाजपा आलाकमान कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक महीने के अंदर शनिवार को तीसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर जा रहे हैं। हालांकि, अमित शाह का शनिवार का छत्तीसगढ़ दौरा कई मायनों में अहम रहने जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रायपुर में शाह प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सिर्फ चुनावी तैयारियों पर ही चर्चा नहीं करेंगे बल्कि इस बार का मुद्दा विधान सभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र यानी चुनाव घोषणा पत्र बनाना भी हो सकता है।

शाह छत्तीसगढ़ के मुद्दों के बारे में पार्टी नेताओं से फीडबैक लेंगे और कुछ मसलों पर स्पष्टीकरण भी मांग सकते हैं। शाह इसे बनाने को लेकर टिप्स भी देंगे और पार्टी आलाकमान को मिले फीडबैक को साझा भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने अपने सबसे भरोसेमंद और विश्वस्त सहयोगी ओम माथुर को प्रदेश का प्रभारी बना कर छत्तीसगढ़ भेजा था और हाल ही में पार्टी ने उन्हें राज्य का चुनाव प्रभारी भी बना दिया है।

बताया जा रहा है कि ओम माथुर ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों का दौरा करने के बाद हाल ही में दिल्ली आकर अमित शाह से मुलाकात कर पूरी रिपोर्ट दी थी और यह रिपोर्ट भी शनिवार की बैठक का एजेंडा रह सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News