कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह पहले राज्यसभा फिर लोकसभा में बयान देंगे
गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के मसले पर दोनों सदनों में बयान दे सकते हैं ।विपक्ष के कई नेताओं की तरफ से लोकसभा और राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-05 11:49 GMT
नयी दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज सुबह यहां हुई बैठक में जम्मू-कश्मीर के संबंध में चर्चा की गयी। समझा जाता है कि बैठक में वहां के बारे में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
सदन में कश्मीर मुद्दे पर बयान देने से पहले गृह सचिव राजीव गौबा से मिले गृहमंत्री अमित शाह
कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा में 11 बजे और लोकसभा में 12 बजे बयान देंगे गृहमंत्री अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में तुरंत आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। बताया गया है कि संसद सत्र के कारण गृह मंत्री अमित शाह पहले संसद में ही इस संबंध में बयान देंगे। वह पहले राज्यसभा में और फिर लोकसभा में अपनी ओर से वक्तव्य देंगे।