अमित शाह ने सीआरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देश के नक्सलवाद प्रभावित इलाकों व जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संभाली जा रही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की;

Update: 2019-11-15 16:45 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देश के नक्सलवाद प्रभावित इलाकों व जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संभाली जा रही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि शाह ने शुक्रवार को सीजीओ काम्प्लेक्स में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय में सीआरपीएफ के महानिदेशक आर.आर.भटनागर सहित, वरिष्ठ कर्मियों से मुलाकात की।

सूत्र ने कहा कि सीआरपीएफ ने मंत्री को पॉवरप्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए जम्मू-कश्मीर व नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी तैयारियों के बारे में अवगत कराया। शाह ने अर्धसैनिक बल से जुड़े दूसरे मुद्दों की स्थिति का भी जायजा लिया, जिसमें इसके आंतरिक मामले भी शामिल हैं।

अमित शाह के एक जून को गृहमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनकी सीआरपीएफ अधिकारियों से बल के मुख्यालय में यह पहली बैठक है।

शाह ने अपनी मुलाकात के बाद ट्वीट किया, "नई दिल्ली में सीआरपीएफ के मुख्यालय का दौरा किया। सीआरपीएफ के जवान विभिन्न भागों में देश की रक्षा करते हुए 'सेवा व निष्ठा' के अपने आदर्श वाक्य पर खरे उतरे हैं। मैं सीआरपीएफ कर्मियों व उनके परिवारों के साहस व बहादुरी को सलाम करता हूं। हमें उनकी वीरता पर गर्व है।"

Visited the @crpfindia headquarters in New Delhi.

CRPF personnel have always lived upto their motto of ‘Sewa and Nishtha’ by protecting our nation at different terrains.

I salute the courage & bravery of CRPF personnel and their families. We are proud of their exemplary valour. pic.twitter.com/DLnkEn4a2F

— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2019

सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री इसी तरह की बैठकें दूसरे अर्धसैनिक बलों, जैसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ भी करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News