अमित शाह ने ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित की

अमित शाह ने आज यहां दलितों के उत्थान के लिये ताउम्र संघर्ष करने वाले ज्योतिबा फूले को श्रद्धांजलि अर्पित की।;

Update: 2018-04-11 17:57 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में दलित राजनीति को लेकर जारी संग्राम के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां दलितों के उत्थान के लिये ताउम्र संघर्ष करने वाले ज्योतिबा फूले को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शाह 1225 बजे लखनऊ के हवाई अड्डे पहुंचे जहां से वह समतामूलक चौक पहुंचे जहां उन्होने दलित ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने भी दलित नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

शाह का अचानक दलित मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित करना भाजपा दलित सांसदों के खिलाफ गुपचुप जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने पार्टी और सरकार के खिलाफ एक आक्रामक रूख अपना रखा है। बाद में शाह मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुँचे जहाँ उन्होने पार्टी नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होने विपक्ष द्वारा सरकार की आलोचना किये जाने के मुद्दों पर बातचीत की।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर पार्टी की हुई हार के बाद श्री शाह का यह पहला दौरा है। भाजपा अध्यक्ष का यहां विधान परिषद सीटों के लिए नामों का चयन करने के अलावा राज्य मंत्रालय के संभावित विस्तार पर अपनी अंतिम मंजूरी देने की संभावना है।
भाजपा की 13 विधान परिषद सीटों में से 11 पर जीत तय है। इन सीटों के लिये 16 अप्रैल नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

Tags:    

Similar News