अमित शाह उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए RSS नेताओं से मिले 

अमित शाह ने गुरुवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए आरएसएस के दो वरिष्ठ नेताओं भैय्या जी जोशी व कृष्ण गोपाल से मुलाकात की;

Update: 2017-07-13 16:31 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के दो वरिष्ठ नेताओं भैय्या जी जोशी व कृष्ण गोपाल से मुलाकात की।

उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 अगस्त को होना है। सूत्रों के अनुसार, तीनों नेताओं ने दिल्ली में आरएसएस के मुख्यालय केशव कुंज में मुलाकात की। इनके बीच राजग के उम्मीदवार को लेकर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा चली।

सूत्रों के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार के नाम की घोषणा से पहले एक या दो दिन में संसदीय बोर्ड की बैठक होने की उम्मीद है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत किताब 'नरेंद्र दामोदरदास मोदी : द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड' के विमोचन के मौके पर एक साथ थे। इस किताब को सुलभ इंटरनेशनल के प्रमुख बिंदेश्वर पाठक ने लिखा है।
 

Tags:    

Similar News