अमित शाह का निर्दोष सिद्ध होना सत्य की जीत : त्रिवेंद्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्चतम न्यायालय द्वारा सोहराबुद्दीन मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह को निर्दोष करार देने पर उसे असत्य पर सत्य की जीत बताया है
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्चतम न्यायालय द्वारा सोहराबुद्दीन मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह को निर्दोष करार देने पर उसे असत्य पर सत्य की जीत बताया है।
श्री रावत ने बुधवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि सोहराबुद्दीन मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह को तड़ीपार करने तक की बात कही, जबकि श्री शाह ने अपने पूरे परिवार सहित गुजरात से बाहर जाने का प्रस्ताव किया। उस दौरान श्री शाह अपनी पत्नी के साथ लगभग दो माह तक देश के विभिन्न स्थलों के भ्रमण पर निकल गए।
श्री रावत ने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद यह साफ हो गया है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सीबीआई का राजनीतिक दुरुपयोग किया। उन्होंने उत्तराखंड के कांग्रेसी नेताओं को बड़बोला करार देते हुए कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में यह बड़बोले नेता भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर आरोप लगाते थे लेकिन अब उनकी जुबान बंद हो गई है।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा हड़ताल किये जाने विषयक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ये राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं हैं, इसलिये कुछ टिप्पणी करना निर्रथक है।