अमित शाह ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया: एम वेंकैया नायडू

 राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर सदन में हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए अमित शाह ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था;

Update: 2018-08-02 17:13 GMT

नयी दिल्ली।  राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर सदन में हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए अमित शाह ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था। 

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा द्वारा बुधवार को नियम 238 के तहत उठाये गये व्यवस्था के सवाल पर कहा कि श्री शाह ने अपने विचार रखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अलावा किसी प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया और उन्होंने श्री गांधी का नाम भी तथ्यों के आधार पर लिया है। उनके भाषण में किसी असंसदीय शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया। 

उन्होंंने कहा कि शर्मा ने ही बुधवार को जब व्यवस्था का प्रश्न उठाया था तो उन्होंने एक असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया था जिसे कार्यवाही से हटा दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि शाह ने मंगलवार को अपने भाषण में कहा था कि एनआरसी की पहल कांग्रेस की सरकार के समय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने असम समझौते पर हस्ताक्षर कर की थी। इसको अमल में लाने की किसी में हिम्मत नहीं थी हमने यह हिम्मत दिखाई है। 

शर्मा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा था कि शाह ने  गांधी के बाद के सभी प्रधानमंत्रियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने श्री शाह से अपने शब्दों को वापस लेने और माफी मांगने की मांग की थी। 

Full View

Tags:    

Similar News