बीजेपी की गोवा इकाई अमित शाह को करेगी सम्मानित

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हाल ही में हुए विधान सभा के चुनावों में चार राज्यों में सरकार बनाने के उपलक्ष्य में गोवा में नौ अप्रैल को सम्मानित किया जायेगा;

Update: 2017-03-29 14:02 GMT

पणजी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हाल ही में हुए विधान सभा के चुनावों में चार राज्यों में सरकार बनाने के उपलक्ष्य में गोवा में नौ अप्रैल को सम्मानित किया जायेगा।

भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंडूलकर ने कहा कि प्रदेश इकाई श्री शाह को सम्मानित करेगी। सम्मान समारोह शहर के कैंपल मैदान में आयोजित किया जायेगा।

गोवा चुनाव के प्रभारी रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस समारोह में 15 से 20 हजार जनता के आने की उम्मीद है।
गोवा चुनाव के बाद पहली बार श्री शाह गोवा आयेंगे। गोवा में 40 विधान सभा की सीट में से भाजपा को 13 सीटे मिली हैं लेकिन कुछ अन्य स्थानीय दलों के साथ मिल कर भाजपा ने सरकार बनायी है।
 

Tags:    

Similar News