अमित खरे उच्च शिक्षा विभाग के सचिव नियुक्त

सरकार ने सूचना प्रसारण सचिव अमित खरे को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया हैै;

Update: 2019-12-13 23:23 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने सूचना प्रसारण सचिव अमित खरे को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया हैै जबकि उच्च शिक्षा के वर्तमान सचिव आर सुब्रह्मण्यम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का सचिव बनाया गया है । श्री खरे स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे ।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंत्रिमंडल सचिवालय में सचिव (समन्वय) राजेश भूषण को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया है । वह 31 दिसम्बर को सेवानिवृत हो रहे अमरजीत सिन्हा के स्थान पर नियुक्त किये गए हैं ।

वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के विशेष सचिव रवि मित्तल सूचना प्रसारण मंत्रालय में नये सचिव बनाये गये हैं । वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार को पंचायती राज विभाग का सचिव बनाया गया है ।

Full View

Tags:    

Similar News