विक्रम वेधा के रीमेक में विलेन का किरदार निभायेंगे आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-06 13:54 GMT
मुंबई । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
आमिर खान इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्डा में काम कर रहे हैं। चर्चा है कि आमिर खान ब्लॉकब्स्टर तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिन्दी रीमेक में नजर आने वाले है। बताया जा रहा है कि फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान की मुख्य भूमिका में है।
कहा जा रहा है कि आमिर इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे वहीं सैफ लीड एक्टर के रोल प्ले करेंगे। यह पहला मौका नहीं जब आमिर विलेन के रोल में नजर आएंगे। इससे पहले भी वह सुपरहिट फिल्म फना और धूम-3 में विलेन का किरदार निभा चुके हैं।