अमेरिकी हास्य कलाकार राल्फी मे का निधन

अमेरिका के स्टैंडअप कॉमेडियन व अभिनेता राल्फी मे का हृदय गति रुकने से निधन हो गया;

Update: 2017-10-07 16:49 GMT

लास वेगास। अमेरिका के स्टैंडअप कॉमेडियन व अभिनेता राल्फी मे का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह 45 साल के थे। 'वैरायटी डॉट कॉम' ने उनके प्रबंधक के हवाले से बताया कि मे का निधन शुक्रवार को हुआ। 

प्रबंधक स्टेसी पोकलुदा ने कहा, "हम अपने मित्र मे की असामयिक मौत की घोषणा करते हुए दुखी हैं।"

उन्होंने कहा, "मे निमोनिया से जूझ रहे थे और उन्होंने अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए पिछले महीने से अपने कई कायक्रमों को रद्द कर दिया था। शुक्रवार को लास वेगास के एक निजी निवास में वह मृत पाए गए।" 

मे को 2003 में 'लास्ट कॉमिक स्टैंडिंग' शो में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद से काफी प्रसिद्धि मिली। इसके बाद से उनके करियर ने तेजी से उड़ान भरी। 

टेनेसी में जन्में और आर्कन्सा में पले-बढ़े मे की आखिरी प्रस्तुतियां 'द टुनाइट शो विद जे लीनो' और 'द वेयन ब्रैडी शो' में रहीं।
 

Tags:    

Similar News