इंजन फेल होने के कारण में अमेरिकी विमान की आपातकाल लैंडिंग

अमेरिका से लंदन जा रहे एक विमान के इंजन में अचानक से धुआं उठने पर अटलांटा शहर में उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई;

Update: 2018-04-19 11:05 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका से लंदन जा रहे एक विमान के इंजन में अचानक से धुआं उठने पर अटलांटा शहर में उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। विमान की संचालक डेल्टा एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार शाम छह बजे उड़ान भरने के बाद विमान के दूसरे इंजन में कुछ समस्या मिली जिसके तुरंत बाद इसे वापस लैंड कराया गया।

एयरलाइन ने बयान दिया, "बिना किसी दुर्घटना के विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया।

Tags:    

Similar News