लीबिया में लापता हुआ अमेरिका का ड्रोन
लीबिया के त्रिपोली शहर के ऊपर एक अभियान के तहत चक्कर लगा रहा अमेरिकी सेना का एक ड्रोन विमान लापता हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-23 13:36 GMT
वाशिंगटन | 23 नवंबर (स्पूतनिक) लीबिया के त्रिपोली शहर के ऊपर एक अभियान के तहत चक्कर लगा रहा अमेरिकी सेना का एक ड्रोन विमान लापता हो गया है।
अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमान ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमान का एक हथियार रहित ड्रोन विमान 21 नवंबर को लीबिया के त्रिपोली में लापता हो गया। इस मामले की जांच जारी है।
इससे पहले गुरुवार को फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार के नेतृत्व वाली लीबियाई नेशनल आर्मी (एलएनए) ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसने देश के पश्चिमी हिस्से में इटली के एक ड्रोन विमान को मार गिराया है।