परमाणु समझौते से अलग होने के लिए अमेरिका को स्वयं को दोषी ठहराना चाहिए: ज़रीफ

 ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अलग होकर अमेरिका ने ही बातचीत खत्म की है जिसके लिए उसे स्वयं को दोषी ठहराना चाहिए;

Update: 2018-08-01 11:35 GMT

लंदन।  ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ ने एक ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अलग होकर अमेरिका ने ही बातचीत खत्म की है जिसके लिए उसे स्वयं को दोषी ठहराना चाहिए। 

ज़रीफ ने ट्वीट किया,“ अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अलग होकर दोनों देशों के बीच बातचीत खत्म करने के लिए अमेरिका केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता है।” 

Iran & US had 2 yrs of talks. With EU/E3+Russia+China, we produced a unique multilateral accord—the JCPOA. It’s been working. US can only blame itself for pulling out & leaving the table. Threats, sanctions & PR stunts won’t work. Try respect: for Iranians & for int'l commitments

— Javad Zarif (@JZarif) July 31, 2018


 

इससे पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बिना किसी शर्त ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी। ट्रम्प ने कहा कि ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए वह बिना किसी शर्त के ईरान के नेता से मिलने के लिए तैयार हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इटली के प्रधानमंत्री के साथ सोमवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा,“यदि वे मिलना चाहते हैं तो मैं निश्चित रूप से ईरान के नेता से मिलूंगा। मुझे नहीं पता कि वे अभी तैयार हैं। मैंने ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग किया। वह एक बेतुका समझौता था। मुझे विश्वास है कि वे शायद मिलना चाहते हैं और मैं किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हूं।”

Full View

 

Tags:    

Similar News