खाड़ी में अमेरिका की मौजूदगी ‘अवैध’ और तनाव पैदा करने वाली: मोहम्मद जवाद जारिफ
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने कहा है कि खाड़ी में अमेरिका की सैन्य मौजूदगी ‘अवैध’ और क्षेत्र में तनाव पैदा करने वाली;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-30 16:19 GMT
तेहरान । ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने कहा है कि खाड़ी में अमेरिका की सैन्य मौजूदगी ‘अवैध’ और क्षेत्र में तनाव पैदा करने वाली है।
जारिफ ने शनिवार को कहा खाड़ी में अमेरिकी विमान वाहक पोत की हालिया तैनाती से तनाव और अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “खाड़ी में अमेरिकियों की मौजूदगी ने हमेशा ही क्षेत्रीय देशों के लिए खतरा उत्पन्न किया है।”
अमेरिका द्वारा नवंबर में ईरान के तेल निर्यात पर फिर से पाबंदियां लगाने के बाद 21 दिसंबर को खाड़ी में अमेरिकी विमान वाहक पोत जॉन सी. स्टेनिस को तैनात कर दिया गया था।
गौरतलब है कि ईरान परमाणु समझौते से मई में अमेरिका के अलग हो जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।