स्वतंत्र सूडान की 62वीं वर्षगांठ पर अमेरिका ने दी बधाई
अमेरिका ने सूडान को उसकी आजादी की 62वीं वर्षगांठ पर बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-02 11:15 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका ने सूडान को उसकी आजादी की 62वीं वर्षगांठ पर बधाई दी है। विदेश मंत्री रेक्स डब्ल्यू टिलरसन ने सोमवार को सूडान सरकार को जारी बयान में कहा,“ स्वतंत्र सूडान की 62वीं वर्षगांठ पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें।”
टिलरसन ने कहा,“ अमेरिका साल में सूडान के साथ अपने संबंधों में मजबूती एवं प्रगति का कामना करता है। आजादी की जश्न मना रहे सूडानवासियों को नव वर्ष की मंगल कामना।”