अमेरिका-चीन व्यापारिक समझौते से पूरे विश्व को होगा फायदा : चीन
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मंगलवार को कहा कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते से न केवल दोनों देशों को, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-15 21:42 GMT
बीजिंग। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मंगलवार को कहा कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते से न केवल दोनों देशों को, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, शुआंग ने एक प्रेस वार्ता के दौरान चीन-अमेरिका के बीच वाशिंगटन में आयोजित उच्चस्तरीय आर्थिक एवं व्यापार के संबंध में होने वाली बातचीत पर किए गए सवाल के बाद यह टिप्पणी की।
गेंग शुआंग ने कहा, "यह सौदा काफी महत्वपूर्ण होगा। यह चीन, अमेरिका और दुनिया के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, व्यापार और शांति के लिए भी फायदेमंद है।"
शुआंग ने कहा कि चीन और अमेरिका एक आर्थिक और व्यापारिक समझौते पर पहुंचने के लिए समान स्थिति रखते हैं।