अमेरिका कभी नहीं कर सकता उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध: किम जोंग
उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए आज कहा कि वह उसके खिलाफ कभी युद्ध शुरू नहीं कर सकता;
सोल। उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए आज कहा कि वह उसके खिलाफ कभी युद्ध शुरू नहीं कर सकता।
किम जाेंग उन ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि उसने ऐसी परमाणु मिसाइल विकसित कर ली हैं जिनकी मारक क्षमता बहुत दूर तक है और वह अमेरिका के किसी भी क्षेत्र में मार कर सकती हैं।
नव वर्ष के अवसर पर टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में किम जोंग उन ने कहा कि हमारे परमाणु हथियार अमेरिका के किसी भी क्षेत्र में हमला करने में सक्षम हैं और यह धमकी नहीं बल्कि वास्तविकता है तथा इन्हें नियंत्रित करने वाला एक ऐसा बटन हमेशा मेरी टेबल पर रहता है।
Nuclear button is always on 'my desk', says Kim Jong-un
Read @ANI story | https://t.co/JMghxLs5ye pic.twitter.com/Vh0KVwdCmL