'आफ्स्पा' कानून में संशोधन होना चाहिए : चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सशस्त्र सेना विशेष अधिकार अधिनियम (आफ्स्पा) में संशोधन होना चाहिए;

Update: 2018-02-26 23:42 GMT

कोलकाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सशस्त्र सेना विशेष अधिकार अधिनियम (आफ्स्पा) में संशोधन होना चाहिए। राज्यसभा सदस्य ने कहा, "अगर आप 'आफ्स्पा' को खत्म नहीं कर सकते तो इसमें संशोधन की जरूरत है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के पास होनी चाहिए न कि अर्धसैनिक बलों के पास।"

घरेलू मामलों पर संसदीय पैनल के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती में कटौती होनी चाहिए जिससे आतंकवाद प्रभावित राज्य में हिंसा की घटनाओं में कमी आएगी।

Full View

Tags:    

Similar News