यमुना एक्सप्रेस वे पर एम्बुलेंस में लगी आग
यमुना एक्सप्रेसवे पर एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। चालक व अस्पताल कर्मी ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई;
रबूपुरा। बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। चालक व अस्पताल कर्मी ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। देखते ही देखते एम्बुलेंस यमुना एक्सप्रेसवे के बीचो बीच जलकर खाक हो गई।
हालांकि गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी। जानकारी अनुसार रबूपुरा में संचालित एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस मंगलवार की शाम जेवर के कैलाश अस्पताल में मरीज को भर्ती करने के लिए गई थी। जहां से लौटते समय यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर की दूरी पर शार्ट सर्किट के चलते एंबुलेंस में अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते एंबुलेंस धू धू कर जलने लगी। गाड़ी में मौजूद चालक व अस्पताल कर्मी ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गई।