अम्बिका विहार में सांसद उदित राज ने लगाया जनता दरबार
उत्तर-पश्चिम दिल्ली इलाके में रहने वाले नागरिकों की समस्याओं के बाबत स्थानीय सांसद डॉउदित राज ने नांगलोई विधानसभा में जनता दरबार लगाया;
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली इलाके में रहने वाले नागरिकों की समस्याओं के बाबत स्थानीय सांसद डॉ उदित राज ने नांगलोई विधानसभा में जनता दरबार लगाया। इस दौरान लगभग 200 से अधिक शिकायतकर्ता पहुंचे। इनमें बिजली-पानी की आपूर्ति, पार्कों की साफ़- सफाई आदि से संबधित शिकायतें ज्यादा थी जिनका मौके पर निराकरण किया गया। इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड, एमसीडी, डीडीए, निजी बिजली कंपनी, पीडब्ल्यूडी, पुलिस एवं ट्रैफिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
डॉउदित राज ने जनता दरबार से पहले दोनों जिलों उत्तर-पश्चिम दिल्ली और बाहरी दिल्ली की डिस्ट्रिक्ट लेवल पुलिस कमिटी के साथ बैठक भी की। इसमें सांसद के अलावा स्थानीय विधायक महेन्दर गोयल और राखी बिड्लान के साथ दोनों जिलों से सम्बंधित डीसीपी, थाने के एसएचओ, एसीपी, एवं कमिटी के सभी सदस्य शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत डीसीपी के माध्यम से एसीपी द्वारा पिछली मीटिंग में उठाये गए मुद्दों पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से हुई। इस बार की बैठक में अतिक्रमण, जाम और नशे का मुद्दा हावी रहा। बैठक में राखी बिड्लान ने एस ब्लाक पर अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया और कहा कि यहाँ लोकल पुलिस के चलते जाम की समस्या इस कदर बिगड़ चुकी है कि 5 से 10 मिनट का रास्ता तय करने में 1 घंटे से अधिक का समय लग जाता है। इस अवसर पर सांसद उदित राज ने कहा कि क्षेत्र में जनता की समस्याओं बाबत वे अपने दफ्तर टी 22, अतुल ग्रोव रोड, जनपथ पर भी सप्ताह के पांच दिन जनता दरबार लगाते हैं। वहां भी शिकायतें दी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाहरी जिले के मंगोलपुरी, किराड़ी, मुंडका और सुल्तानपुरी में जनता दरबार लगाया जाएगा।