बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्थापित हो ‘अंबेडकर चेयर’ : राजद

राजद ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के समतामूलक सरोकारों पर विचार और शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में ‘अंबेडकर चेयर’ की स्थापना करने की मांग की है;

Update: 2019-09-07 00:33 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के समतामूलक सरोकारों पर विचार और शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में ‘अंबेडकर चेयर’ की स्थापना करने की मांग की है।

राजद के राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने बिहार के राज्यपाल सह कुलाधपति फागू चौहान को आज लिखे पत्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के समतामूलक सरोकारों पर विचार और शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में अंबेडकर चेयर की स्थापना करने की मांग की है।

प्रो. झा ने पत्र में कहा, “डॉ. अंबेडकर के स्वयं का जीवन संघर्ष, देश की स्वतंत्रता और फिर संविधान की रचना में उनका योगदान और हमारी सामाजिक-राजनीतिक व्यवस्था में इनके प्रभाव को कमोबेश हर नागरिक गर्व से याद करता है। आज के संदर्भ में समतामूलक सरोकारों से संबंधित डॉ. अंबेडकर के विचारों पर एक बार फिर व्यापक संवाद की जरूरत है।”

सांसद ने कहा कि सघन शोध के लिए उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक गैर बराबरी के विषयों पर अनुसंधानकर्ताओं काे प्रोत्साहित किया जा सकता है। देश के कई विश्वविद्यालयों में इस तरह की पहल की गई है। वर्तमान में बिहार के केवल पटना विश्वविद्यालय में बाब साहब भीमराव अंबेडकर चेयर स्थापित है।

प्रो. झा ने कुलाधिपति श्री चौहान से आग्रह किया है कि डॉ. अंबेडकर के विचारों के प्रचार -प्रसार और आर्थिक-सामाजिक समता के मुद्दों पर अनुसंधान एवं विमर्श को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में अंबेडकर चेयर की स्थापना की जाये।

Full View

Tags:    

Similar News