अंबाला : आईएफ का जैगुआर पक्षी से टकराया, पायलट ने करवाई सुरक्षित लैंडिंग

यहां एक एयर बेस में भारतीय वायु सेना के जैगुआर विमान से आज एक पक्षी टकरा गया, जिसमें विमान का पायलट बाल-बाल बच गया;

Update: 2019-06-27 12:13 GMT

अंबाला। यहां एक एयर बेस में भारतीय वायु सेना के जैगुआर विमान से आज एक पक्षी टकरा गया, जिसमें विमान का पायलट बाल-बाल बच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पक्षी से टकराने के बाद विमान का एक इंजन फेल हो गया। पायलट ने हालांकि विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया।

Full View

Tags:    

Similar News