कोटा में दिखा सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा

 इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण का नजारा आज राजस्थान के कोटा में भी दिखाई दिया और बड़ी संख्या में लोगो ने सोलर फिल्टर चश्मों की मदद से इस खंडग्रास सूर्यग्रहण को देखा।;

Update: 2019-12-26 16:03 GMT

कोटा।  इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण का नजारा आज राजस्थान के कोटा में भी दिखाई दिया और बड़ी संख्या में लोगो ने सोलर फिल्टर चश्मों की मदद से इस खंडग्रास सूर्यग्रहण को देखा।

मौसम बिलकूल साफ होने से यहां आंशिक सूर्यग्रहण स्पष्ट नजर आया। पोषमाह की अमावस्या पर सुबह करीब सवा आठ बजे सूर्यग्रहण की शुरूआत हुई और प्रातः 09:27 बजे के आसपास सूर्यग्रहण अपने चरम पर था और उसके बाद ग्रहण धीरे-धीरे घटने लगा और प्रातः 10ः56 बजे ग्रहण समाप्त हो गया।

सूर्यग्रहण का सूतक कल रात करीब सवा आठ बजे से ही लग गया था। धार्मिक अभिरूचि के लोगों ने सूतक लगने से पहले ही अन्न-जल ग्रहण कर लिया और सुबह आंशिक सूर्यग्रहण का असर समाप्त होने के बाद स्नान करके भोजन ग्रहण किया। सूतक लगने के पहले ही शहर के लगभग सभी मंदिरो के कपाट बंद कर दिये थे एवं पूजा-अर्चना का दौर थम गया था। दोपहर बाद ही मंदिरो के कपाट खुले और मंदिर के शुद्धिकरण के बाद ही पूजा-पाठ का दौर शुरू हुआ। खंडग्रास सूर्यग्रहण के दौरान लोगो ने दान-पुण्य किया और गायों का चारा डाला।
 

Full View

Tags:    

Similar News