शाह के दौरे के पहले अमरनाथ यात्रा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
जम्मू एवं कश्मीर के दौरे के पहले उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने दो अमरनाथ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा तैनाती का जायजा लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 16:21 GMT
श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आज जम्मू एवं कश्मीर के दौरे के पहले उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने दो अमरनाथ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा तैनाती का जायजा लिया। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि अधिकारी ने वहां तैनात इकाइयों का दौरा किया और बालटाल और पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
बयान में कहा गया है, "उन्हें सरकार की सभी एजेंसियों के बीच समन्वय और तालमेल की कमांडरों द्वारा जानकारी दी गई और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया गया।"
शाह आज दोपहर को अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर जम्मू एवं कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे।