अमरनाथ यात्रा : दर्शन के लिए 667 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
जम्मू कश्मीर में बालटाल आधार शिविर से गुरुवार को 667 श्रद्धालुओं का छोटा जत्था 20 हल्के वाहनों में अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-26 14:22 GMT
जम्मू । जम्मू कश्मीर में बालटाल आधार शिविर से गुरुवार को 667 श्रद्धालुओं का छोटा जत्था 20 हल्के वाहनों में अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से श्रद्धालु तीर्थयात्रा करने के लिए रवाना हो चुके है।
उन्होंने बताया कि जत्थे में 536 पुरुष, 81 महिलाएं, 45 साधु और 5 साध्वियां शामिल हैं। श्रद्धालुओं के ‘बम-बम भोले’ के उदघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान था।