जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना
दक्षिणी कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए 3791 श्रद्धालुओं का जत्था आज यहां से रवाना हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-12 16:04 GMT
जम्मू। दक्षिणी कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए 3791 श्रद्धालुओं का जत्था आज यहां से रवाना हुआ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3791 श्रद्धालु 105 वाहनों के जरिए यात्री निवास आधार शिविर से ‘ बम बम भोले ’ के उद्घोष के साथ रवाना हुए।
इनमें 721 महिलाएं और 47 साधु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में भारी बारिश के बावजूद यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।