अमरनाथ तीर्थ यात्रियों के हमले को लेकर प्रदर्शन 

आज सेक्टर-22 में नोएडा एंटी टेरिस्ट फं्रट द्वारा विशाल प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया;

Update: 2017-07-12 13:52 GMT

नोएडा (देशबन्धु)। आज सेक्टर-22 में नोएडा एंटी टेरिस्ट फं्रट द्वारा विशाल प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। उक्त प्रदर्शन एंटी टेरिस्ट फं्रट के उप्र कोर्डिनेटर गुलशन शर्मा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेंद्र पंडित के नेतृत्व में किया गया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राजेंद्र पंडित ने कहा कि कश्मीर मे आतंकवादियों द्वारा अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर किए गए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और इस कायराना हमले के पीछे छुपे पाकिस्तान व आईएसआई के षड्यंत्र का पर्दाफाश कर उन आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जाए।

बार बार हो रहे हमले यह बताते हैं कि इसमें कश्मीर के स्थानीय गद्दार भी शामिल हैं। ऐसे गद्दारों को चिन्हित करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो।

Tags:    

Similar News