अमरनाथ श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत 

 श्रीनगर -जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर अमरनाथ श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत और 30 घायल;

Update: 2017-07-16 16:03 GMT

श्रीनगर।  श्रीनगर -जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर अमरनाथ श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से 16 श्रद्धालुओं की मौत और 19 घायल।

 राज्य परिवहन निगम की यह बस राजमार्ग पर नचनाल्ला, रामसू के समीप एक गहरी खाई में गिरी । जम्मू से पहलगाम जा रही थी बस और प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बस यात्रियों को जम्मू से श्रीनगर ले जा रही थी। नचनाला के पास चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया और बस खाई में जा गिरी।

Tags:    

Similar News