भारी सुरक्षा के बीच लौटे ग्रेनो के अमरनाथ यात्री

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अभी हाल ही जाकर वापस लौटने वाले ग्रेटर नोएडा के जत्थे को रास्ते में चप्पे-चप्पे पर भारतीय सेना की सुरक्षा मिली;

Update: 2017-07-12 14:08 GMT

ग्रेटर नोएडा(देशबन्धु)। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अभी हाल ही जाकर वापस लौटने वाले ग्रेटर नोएडा के जत्थे को रास्ते में चप्पे-चप्पे पर भारतीय सेना की सुरक्षा मिली। सुरक्षाबलों की सुरक्षा में उन्होंने बिना भय के अमरनाथ की यात्रा पूरी की।

हालांकि, लौटते समय सेना के ऑपरेशन में लश्कर के कमांडर आतंकी के मारे जाने पर कश्मीर की आबो-हवा बिगड़ी तो जत्था समय से पहले ही श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंच गया और वहां से वापस दिल्ली (ग्रेटर नोएडा) आ गया।

ग्रेटर नोएडा में गामा-1 निवासी परशुराम यादव कस्टम क्लियरिंग एजेंसी है। उनके दोस्त संतराम बंसल, अनित बघेल, यतेंद्र नागर, एके गर्ग, महेश नागर, रितेश भाटी, शिखर ठकराल, प्रेमसिंह समेत 23 लोगों का दल 29 जून को अमरनाथ यात्रा पर गया था।

दिल्ली एयरपोर्ट से वाया प्लेन श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरे दल ने पहले से बस बुक कर रखी थी। जिससे यह दल एक होटल में रुका। यहां से अगले दिन सुबह श्रीनगर हैलीपैड से चॉपर द्वारा अमरनाथ गुफा से छह किलोमीटर दूर हैलीपैड पर पहुंचे।

इस दौरान रास्ते में चढ़ाई करते हुए दल की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात थे। परशुराम बताते हैं कि बाबा बर्फानी के दर्शन करने तक सेना की सुरक्षा में उनके दल को एक मिनट भी ऐसा अहसास नहीं हुआ कि वह किसी खतरे में हैं। 

Tags:    

Similar News