अमरिंदर सिंह ने हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका

गुरुगोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव पर आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटना साहिब स्थित हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका ।;

Update: 2017-01-03 15:29 GMT

पटना।  गुरुगोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव पर आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटना साहिब स्थित हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका । पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिंह अपने परिवार के साथ तख्त हरिमंदिर साहिब पहुंचे और मत्था टेका । इसके बाद सिंह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बने गुरु दरबार में भी गये और मत्था टेका । उनके साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी थे ।

हरिमंदिर साहब से निकलने के बाद श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने प्रकाशोत्सव पर काफी बेहतर प्रबंध किया है । उन्होंने कहा कि उनके मन में बहुत दिनों से गुरु की नगरी आने की इच्छा थी और आज उनके मन की मुराद पूरी हो गयी । श्रद्धालुओं के रहने और लंगर का काफी अच्छा प्रबंध किया गया है । उन्होंने बिहार और पंजाब के साथ ही पूरे देश की मंगल कामना गुरु से की है ।

Tags:    

Similar News