अमरिंदर सिंह का मामूली सर्जरी कर निकाली पथरी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गुर्दे से पथरी निकालने के लिये आज सुबह पीजीआई अस्पताल में आपरेशन किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-17 15:03 GMT
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गुर्दे से पथरी निकालने के लिये आज सुबह पीजीआई अस्पताल में आपरेशन किया गया।
पीजीआई अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार कैप्टन सिंह कल भर्ती हुये थे और आज उनकी मामूली सर्जरी कर पथरी निकाल दी गई ।उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि पथरी के कारण कैप्टन सिंह को तकलीफ महसूस हो रही थी जिसे निकालना जरूरी हो गया था ।कुछ दिनों में वह काम पर लौट सकते हैं ।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कैप्टन सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है तथा वह दो दिन में काम पर लौट सकते हैं।