हिमाचल हादसे में मारे गये यात्रियों के प्रति अमरिंदर सिंह ने गहरा शोक जताया
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हिमाचल प्रदेश में हुये एक दर्दनाक हादसे में अमृतसर के 10 धार्मिक यात्रियों के मारे जाने और 45 अन्य के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है;
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हिमाचल प्रदेश में हुये एक दर्दनाक हादसे में अमृतसर के 10 धार्मिक यात्रियों के मारे जाने और 45 अन्य के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
यह जानकारी आज यहां पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने दी।
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशेां के बाद अमृतसर के डिप्टी कमीशनर एक तहसीलदार , सहायक सिविल सर्जन और कुछ पुलिस कर्मचारियों आधारित अपनी एक टीम के साथ घटना वाले स्थान पर पहुंच गये है ताकि पीडि़त परिवारों को हर संभव सहायता देने के साथ साथ घायलों के बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा सके।
प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर के अतिरिक्त डिप्टी कमीशनर देहरा सब डवीजन के मैजिस्ट्रेट के साथ लगातार संपर्क में हैं।
उल्लेखनीय है कि यह हादसा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ढलिआरा समीप उस समय हुआ जब इन धार्मिक यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस तीखे मोड़ पर एक गहरी खाई में जा गिरी।