अमरिंदर की बागियों को धमकी रही बेअसर-ढींढसा
चंडीगढ़ ! अकाली दल के महासचिव सुखदेव सिंह ढींढसा ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की बागियों को दी गयी धमकी के बावजूद वे (बागी) चुनाव मैदान में डटे हैं।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-25 21:58 GMT
चंडीगढ़ ! अकाली दल के महासचिव सुखदेव सिंह ढींढसा ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की बागियों को दी गयी धमकी के बावजूद वे (बागी) चुनाव मैदान में डटे हैं।
श्री ढींढसा ने यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की न तो आलाकमान सुनता है और न ही पार्टी कार्यकर्ता । इससे पहले भी उन्होंने बागियों को लालच और डर दिखा कर मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। कुछ नेताओं ने तो श्री सिंह को यहां तक कह दिया कि वे पार्टी से निष्कासित करके दिखायें ।
अकाली नेता ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने दलबदलुओं को टिकट देने और टकसाली कांग्रेसियों के साथ यही बर्ताव जारी रखा तो पार्टी जल्दी ही खत्म हो जाएगी। कांग्रेस ने बेकार लोगों को टिकट देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी चलाई है।