अमरिंदर ने हनीप्रीत को लेकर पंजाब पुलिस पर आरोप को कहा मनगढंत

पंजाब के मुख्मयंत्री अमरिंदर सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की बेटी हनीप्रीत को पंजाब पुलिस द्वारा संरक्षण देने के आरोप को हास्यास्पद बताया है;

Update: 2017-10-03 20:49 GMT

नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्मयंत्री अमरिंदर सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की बेटी हनीप्रीत को पंजाब पुलिस द्वारा संरक्षण देने के आरोप को हास्यास्पद बताया है।

हरियाणा पुलिस के पंजाब पुलिस पर हनीप्रीत को संरक्षण देने संबंधी आरोप से जुड़े सवाल पर कैप्टन सिंह ने आज यहां कहा कि यह हास्यास्पद है।

उन्होंने उल्टा सवाल किया “हनीप्रीत से पंजाब पुलिस की क्या रुचि हो सकती है। किसी आरोपी को छिपाकर रखने का क्या मकसद हो सकता है। ये सारे आरोप मनगढंत हैं।”

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ जाने का एक ही रास्ता है और वह पंजाब से होकर जाता है।

पुलिस को 25 अगस्त से हनीप्रीत की तलाश थी लेकिन उसे विशेष जांच दल ने आज चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया और पंचकूला में उससे पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News