मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से शिष्टाचार मुलाकात की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-22 19:00 GMT
नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से शिष्टाचार मुलाकात की। पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे कैप्टन सिंह ने यहां संसद भवन में प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाब में गेहूं की खरीद के लिए केंद्र सरकार से शीघ्र 20683 करोड़ रुपए जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने उन्हें 25 मार्च तक गेहूं खरीद के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।