अमन अरोड़ा का मोहाली में 5000 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने का ऐलान
पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास अमन अरोड़ा ने कहा है कि राज्य सरकार का पंजाब में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिये 25000 फ्लैट बनाने का प्रस्ताव है;
एसएएस नगर। पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास अमन अरोड़ा ने कहा है कि राज्य सरकार का पंजाब में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिये 25000 फ्लैट बनाने का प्रस्ताव है।
श्री अरोड़ा ने 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में यहां ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इनमें से पांच हजार फ्लैट मोहाली एसएएस नगर में बनाये जाएंगे। प्रथम चरण में पांच हजारा फ्लैट मोहाली एसएएस नगर में यह फ्लैट ग्रेटर मोहाली एरिया विकास प्राधिकरण(गमाडा) द्वारा बनाये जाएंगे। यह काम जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की आम आदमी पार्टी(आप) सरकार ‘रंगला पंजाब‘ बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। उसने मात्र 10 महीनों के अपने शासन में 26000 के करीब सरकारी नौकरियाँ नौजवानों को दी हैं और करीब 9000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आप के वादे के अनुसार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए कल 400 और आम आदमी क्लीनिक शुरू किए जाएंगे, जिससे राज्य में इन क्लीनिकों की कुल संख्या 500 हो जायेगी। राज्य में हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जा रही है और राज्य में 90 प्रतिशत से अधिक परिवारों के बिजली बिल ज़ीरो आ रहे हैं। राज्य सरकार ने बच्चों के लिए मानक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए ‘स्कूल ऑफ ऐमिनेंस’ प्रोजैक्ट शुरू किया है, जिसके अंतर्गत राज्य भर में 117 स्कूलों को अपग्रेड किया जायेगा।
श्री अरोड़ा ने कहा कि आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग ने विभिन्न नागरिक केंद्रित फ़ैसले लिए हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में ज़मीनों की रजिस्ट्री से पहले एनओसी लेने से 5773 गाँवों को छूट, रेगुलेटरी मंजूरियों के अधिकार शहरी विकास अथॉरिटी को सौंपना आदि शामिल हैं। इसके अलावा निर्धारित समय के अंदर प्लॉटों और इमारतों को नियमित करना, मलकीयत बदलना और एन.ओ.सी प्राप्त करना आदि अब केवल एक क्लिक के साथ किया जा सकता है। सरकार ने 15 कार्य दिवस में एन.ओ.सी. लेने के लिए रैगूलराईजेशन पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन जमा कराने और इनके निपटारे की सुविधा भी शुरू की है।
बिल्डिंग प्लान की मंज़ूरी और नगर निगम की हद से बाहर उद्योगों की कम्पाऊंडिंग समेत कम्पलीशन प्रमाणपत्र जारी करने के अधिकार निदेशक(फैक्टरीज) को सौंपे गये हैं ताकि उद्योगपतियों को फ़ैक्टरियों के बिल्डिंग प्लान की मंज़ूरी के लिए दो अलग-अलग विभागों में आवेदन करने की ज़रूरत न पड़े। मोहाली के सौन्दर्यीकरण, सड़कों को चौड़ा करने और नए चौक बनाने की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा गमाडा ने रेहड़ी-छोटी दुकान वालों के लिए मार्किट स्पेस विकसित करने के लिए नगर निगम, एस.ए.एस. नगर को चार साईटें आवंटित की हैं।
श्री अरोड़ा ने इससे पहले सलामी परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में पंजाब पुलिस के जवानों, एनसीसी कैडेट और अलग-अलग स्कूलों बैंड ने भाग लिया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने झज्जों गांव के स्वतंत्रता सेनानियों गुरदीप सिंह और स्वर्ण सिंह को सम्मानित किया गया। बासमां गांव के स्वतंत्रता सेनानी केहर सिंह का जि़ला प्रशासन द्वारा उनके घर में सम्मान किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।