अलवर: बरेली एक्सप्रेस रूकने पर 2 लोगो की गिरने से मौत
राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में घाटला स्टेशन के समीप चैन खिंचने से अचानक बरेली एक्सप्रेस रूकने पर दो लोगो की गिरने से मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-10 11:51 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में घाटला स्टेशन के समीप चैन खिंचने से अचानक बरेली एक्सप्रेस रूकने पर दो लोगो की गिरने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लादिया निवासी सचिन गुप्ता और उसकी बहन निधि बरेली घूमने के लिए गए थे। वह देर रात बरेली एक्सप्रेस से अलवर लौट रहे थे कि घाटला के समीप अचानक किसी के चैन खिंचने से दरवाजे पर बैठे होने के कारण निधि का बैलेंस बिगड़ गया जिससे वह निचे गिर गयीं जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सचिन अपनी बहन को बचाने के प्रयास में रेल से गिर गया जिसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।