अल्पेश ने बताया पीएम के लाल गाल का राज
गुजरात के सियासी रण में मुकाबला विकास औऱ जमीनी मुद्दों से हटकर निजी हो गया है। एक तरफ कांग्रेस है दूसरी तरफ बीजेपी।;
गुजरात। गुजरात के सियासी रण में मुकाबला विकास औऱ जमीनी मुद्दों से हटकर निजी हो गया है। एक तरफ कांग्रेस है दूसरी तरफ बीजेपी। दोनों ही तरफ से व्यक्ति विशेष पर निजी हमले किए जा रहे हैं। मंदिर,मस्जिद, मुगल, खिलजी के बाद अब गोरा-काला रंग भी शामिल कर लिया गया है। कांग्रेस में शामिल हुए ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने पीएम के गोरे, लाल रंग पर हमला बोला है।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी ने एक-दूसरे पर अब आखिरी वार किया। चुनाव में विकास को ढ़ूंढ रही कांग्रेस जाते-जाते पीएम पर जबरदस्त हमला कर गई।
अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मोदी का रंग पहले उनकी तरह गहरा हुआ करता था, लेकिन अब उनके गाल लाल हैं। उन्होंने कहा कि मोदी रोजाना चार लाख रुपये का मशरूम खा रहे हैं, जिससे उनके गाल लाल हो रहे हैं। दरअसल एक सभा को संबोधित करते हुए अल्पेश ने कहा कि कुछ दिन पहले उनसे किसी ने पूछा कि पीएम मोदी की अच्छी सेहत का क्या राज है? मैंने सोचा कि आखिर क्या हो सकता है।
उन्होंने कहा कि आज से 35 साल पहले की तस्वीर उठाकर देख लीजिए, पीएम मोदी तो बिल्कुल मेरी तरह डार्क थे। अब देखिए कैसे हो गए हैं अल्पेश ठाकोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश से मंगाया गया मशरूम खाते हैं और उस एक मशरूम की कीमत 80 हजार रुपये होती है। आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच कहा था जिसके बाद सियासत काफी गरमाई थी। वहीं अब अल्पश ठाकोर ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।