पटवारी पर लापरवाही का आरोप
आम आदमी पार्टी रतनपुर के द्वारा राज्यपाल एवं जिलाधीश के नाम नायब तहसीलदार को आवेदन सौंपते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के भूमि का नाप रतनपुर के स्थानीय पटवारी द्वारा नहीं;
रतनपुर। आम आदमी पार्टी रतनपुर के द्वारा राज्यपाल एवं जिलाधीश के नाम नायब तहसीलदार को आवेदन सौंपते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के भूमि का नाप रतनपुर के स्थानीय पटवारी द्वारा नहीं किया जा रहा है।
जिससे जरूरतमंद हितग्राही लाभ से वंचित हो रहे हैं जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन की बात कही गई है।
आम आदमी पार्टी रतनपुर के द्वारा राज्यपाल एवं कलेक्टर के नाम का आवेंदन नायब तहसीलदार कमलेश मिरी को सौपते हुए आरोप लगाया है कि रतनपुर के पटवारी सी एल कश्यप द्वारा गरीब लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। हितग्राही अपने जमीन का पूरा विवरण स्थानीय निकाय के पास जमा कर अपने मकान के लिए आवेदन करते हैं लेकिन जमीन का सही माप और अन्य जानकारी पटवारी के नहीं देने से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने नायब तहसीलदार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि रतनपुर के हल्का क्रमांक 37 के द्वारा कई बार काम नहीं करने और पैसे की मांग की शिकायत उच्चाधिकारियों के समक्ष किया जा चुका है लेकिन अब तक पटवारी सी एल कश्यप पर किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पटवारी कार्यालय का चक्कर
इस संबंध में जोगी अमराई की रहने वाली अनुसुईया बाई ने बताया कि पटवारी द्वारा मेरे जमीन का रिकॉर्ड बनाने और नाप करने मैंने कई बार कहा लेकिन रतनपुर के पटवारी हल्का से मुझे अपने ऑफिस से भगा देते हैं जिसके कारण मेरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अब तक फार्म पूरा कर जमा नहीं किया जा सका है।