पूर्व सरपंच पर गबन का आरोप

ग्राम बुनगावासियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर गांव के पूर्व सरपंच द्वारा गांव में होने वाले निर्माण कार्यों की राशि का गबन करने की शिकायत की है;

Update: 2017-07-27 13:13 GMT

रायगढ़।  ग्राम बुनगावासियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर गांव के पूर्व सरपंच द्वारा गांव में होने वाले निर्माण कार्यों की राशि का गबन करने की शिकायत की है। वहीं पूर्व सरपंच को जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग भी कलेक्टर से की है। 

ग्राम बुनगावासियों ने बताया कि गांव का पूर्व सरपंच बैलसिंह मैत्री द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए शासन से मिलने वाली का गबन किया गया है। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत भी की गई थी। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर जांच की गई।

जांच पश्चात पूर्व सरपंच बैलसिंह मैत्री को दोषी पाया गया, लेकिन विडंबना है कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी पूर्व सरपंच बैलसिंह मैत्री से आज दिनांक तक गबन की राशि की रिकवरी नहीं की गई है। लिहाजा ग्रामीणों की मांग है कि पूर्व सरपंच द्वारा गबन की गई राशि की रिकव्हरी जल्द से जल्द की जाए और उसके विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाए। 
 

Tags:    

Similar News