इलाहाबाद: पुलिस ने जब्त की शराब की पेटी, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के हंड़िया क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 53 पेटी शराब जब्त की है।;

Update: 2018-05-16 13:52 GMT

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के हंड़िया क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 53 पेटी शराब जब्त की है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक वाहन में गिरोह के सदस्य तस्करी कर शराब की पेटी को बनारस ले जा रहे थे। एक सूचना पर हंडिया पुलिस की टीम ने कल रात वाहन का पीछा कर भीटी चौराहे के पास उसे रोक लिया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 53 पेटी से कुल 2544 शीशी शराब बरामद की। एक पेटी में 48 शीशी शराब आती है। बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख 75 हजार रूपये आंकी गयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब की पेटी जब्त कर वाहन सवार मीरापुर निवासी तस्कर तिलक कन्नौजिया और सौदान नगर निवासी पुनीत साव को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब मध्य प्रदेश निर्मित बतायी गयी है। उस पर बाम्बे व्हिस्की छपा हुआ है। इस सिलिसले में पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News