इलाहाबाद: दुकानदारों और छात्रों के बीच संघर्ष में इंस्पेक्टर समेत कई लोग घायल

 उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कर्नलगंज क्षेत्र में दुकानदारों और छात्रों के बीच हुए संघर्ष में पुलिस इंस्पेक्टर समेत कई लोग घायल हो गये। ;

Update: 2017-03-03 12:12 GMT

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कर्नलगंज क्षेत्र में दुकानदारों और छात्रों के बीच हुए संघर्ष में पुलिस इंस्पेक्टर समेत कई लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार कटरा इलाके में कल रात कुछ छात्र लल्ला चुंगी और प्रयाग स्टेशन के बीच काफी पीने गये थे।

अच्छी काफी बनाने को लेकर छात्रों ने तोडफोड की। इस बीच कुछ लोगों ने पथराव व फायरिंग कर दी। पथराव से इंस्पेक्टर समेत कई लोग घायल हो गये। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
 

Tags:    

Similar News