इलाहाबाद: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मेजा क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके पुत्र की मृत्यु हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 13:35 GMT
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मेजा क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके पुत्र की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हंडिया क्षेत्र के दुमदुमा निवासी नीबू लाल निषाद (35) और उनका पुत्र गोराई (12) अपने रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे। इस बीच मेजा क्षेत्र के बलुहा गांव के पास एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें किसी तरह से समझा बुझा कर जाम खुलावाया।