इलाहाबाद : गंगा स्नान करने गये छात्र की डूबने से मौत

 कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इलाहाबाद में गंगा में स्नान करने गये एक छात्र की डूबकर मृत्यु हो गयी;

Update: 2017-11-05 13:22 GMT

इलाहाबाद। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इलाहाबाद में गंगा में स्नान करने गये एक छात्र की डूबकर मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अल्लापुर इलाके के दारागंज निवासी छात्र रविकांत यादव (18) अपने कुछ दोस्ताें के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में अरैल घाट पर स्नान करने गया था। नहाते समय रविकांत गहरे पानी में चला गया और डूब गया। लोगों का शोर सुनकर नाविक उसे बचाने नदी में कूद पडे मगर उसका पता नही चल सका।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने रविकांत की तलाश शुरू की। काफी देर बाद उसके शव को बरामद किया गया। रविकांत मूलरूप से आजमगढ़ के रानी का सराय का रहने वाला था और यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
 

Tags:    

Similar News