प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट कल सामूहिक अवकाश पर , दवाइयों के लिए होगी मारामारी

हरियाणा की सभी सरकारी संस्थाओं में कार्यरत फार्मासिस्ट अपनी मांगों की अनदेखी के विऱोध में 26 अगस्त आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जिससे कहीं भी दवा नहीं मिल पायेगी;

Update: 2019-08-24 15:19 GMT

चंडीगढ़ । हरियाणा की सभी सरकारी संस्थाओं में कार्यरत फार्मासिस्ट अपनी मांगों की अनदेखी के विऱोध में 26 अगस्त आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जिससे कहीं भी दवा नहीं मिल पायेगी । 

यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ़ हरियाणा के राज्य प्रधान विनोद दलाल ने आज यहां बताया कि फार्मासिस्ट वर्ग की मुख्य मांग इस वर्ग की पे अनोमली दूर करके 4600 ग्रेड पे की है जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री दे चुके हैं ,उसके बावजूद वित्त विभाग फाइल पर कुंडली मारे बैठा है। 

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा काम का बोझ उठाने वाला फार्मासिस्टों ने जनता के हित को हमेशा सर्वोपरि रखा और कभी हड़ताल नहीं की और न ही आंदोलन का रुख अपनाया। सरकार की लगातार अनदेखी ने इस वर्ग को पीछे धकेल दिया जिससे पूरे प्रदेश के फार्मासिस्ट वर्ग में रोष है। गत लंबे समय से यह वर्ग बातचीत के माध्यम से अपनी मांगे उठा रहा है पर सरकारी तंत्र का नकारात्मक रवैया आंदोलन पर मजबूर कर रहा है। 

दलाल ने सरकार को आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा क्योंकि यह आंदोलन पैसे के लिए नहीं बल्कि इस वर्ग के सम्मान का है। 

उल्लेखनीय है फार्मासिस्ट वर्ग गत 6 अगस्त से काली पट्टी बांधकर , गेट मीटिंग कर तथा 18 अगस्त को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करके अपना लगातार विरोध जारी रखे हुए है। एसोसिएशन ने सभी कर्मचारी संगठनों को पत्र लिखकर उनके हकों के लिए लड़ाई में समर्थन मांगा है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News