शहीद जवान के परिवार की हरसंभव मदद होगी : राजनाथ

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज श्रीनगर एयरपोर्ट के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कैंप पर आतंकवादी हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों को ढेर करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है;

Update: 2017-10-03 20:37 GMT

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज श्रीनगर एयरपोर्ट के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कैंप पर आतंकवादी हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों को ढेर करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है और कहा है कि सरकार हमले में शहीद अधिकारी के परिवार की हरसंभव मदद करेगी।

आतंकवादियों ने आज तड़के बीएसएफ शिविर पर अचानक हमला बोला।

सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में तीनों आतंकवादी मारे गये लेकिन मुठभेड के दौरान बीएसएफ के एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गये तथा तीन जवान घायल हो गये।

हमले के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए श्री सिंह ने यहां वरिष्ठ प्रशासनिक तथा सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की ।

बैठक के बाद श्री सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा बलों ने इस आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने दोनों बलों के प्रमुखों से बात की है।

बीएसएफ के अनुसार श्री सिंह ने ऑपरेशन के सफल रहने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने दोहराया कि शहीद के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।

Full View

Tags:    

Similar News