डोकलाम में सब ठीक, चिंता की बात नहीं : जनरल रावत

सिक्किम सेक्टर में चीन और भूटान से लगते ट्राइजंक्शन स्थित डोकलाम क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि वहां सब ठीक है;

Update: 2018-02-22 03:18 GMT

नई दिल्ली। सिक्किम सेक्टर में चीन और भूटान से लगते ट्राइजंक्शन स्थित डोकलाम क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि वहां सब ठीक है और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।

जनरल रावत ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विशेष रूप से सिलीगुड़ी में सुरक्षा पहलुओं के संबंध में आज यहां आयोजित एक सेमिनार से इतर संवाददाताओं के डोकलाम के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा, “सब ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। ” 

इससे पहले इसी कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा का बार बार उल्लंघन किया जाना तथा डोकलाम में उसकी गतिविधियां चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा , “ चीनी सैनिकों द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा का बार बार अतिक्रमण करने और डोकलाम में सैन्य गतिरोध से चीन के हावी होने के संकेत मिलते हैं। चीन इस क्षेत्र में सैन्य और ढांचागत बढ़ोतरी भी कर रहा है । हाल की गतिविधियों ने भी सिलीगुड़ी गलियारे की संवेदनशीलता को रेखांकित किया है।” 

जनरल रावत ने सेमिनार के एक सत्र के समापन वक्तव्य में कहा कि सिलीगुड़ी गलियारे को लेकर भारत को अपनी आंख और कान खुले रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमारा पश्चिमी पड़ोसी (पाकिस्तान) छद्म वार करते हुए सुनियोजित ढंग से बंगलादेश से यहां लोगों का पलायन करा रहा है और हमारा उत्तरी पड़ोसी (चीन) इसमें सहयोग कर रहा है। इसके पीछे इनकी मंशा इस क्षेत्र में अशांति पैदा करना है।

Full View

Tags:    

Similar News